बक्सर, नवम्बर 28 -- सिमरी। तिलक राय थाना पुलिस ने शुक्रवार की दोपहर क्षेत्र के लालसिंह डेरा चौक से साढ़े नौ लीटर शराब के साथ दो शराब कारोबारी सहित एक बाइक को जब्त किया है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि दोनों शराब कारोबारी यूपी से बाइक पर शराब लिए लालसिंह डेरा के रास्ते अपने गतव्य तक पहुंचने की कोशिश में थे। इसी बीच पुलिस लालसिंह डेरा चौक पर पहुंच गई। जब बाइक पर सवार कारोबारियों की तलाशी शुरू की गई तो उनके पास से शराब बरामद हुई। शराब बरामद होते ही पुलिस दोनों कारोबारियों को हिरासत में लेकर थाना पहुंची जहां पुलिस दोनों से बरामद शराब के बारे में पूछताछ कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...