जहानाबाद, नवम्बर 22 -- अरवल, निज संवाददाता। सदर थाने की पुलिस टीम के द्वारा पांच बोतल विदेशी शराब के साथ सकरी गांव से तीन युवक को गिरफ्तार किया गया है। सदर थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना मिला था कि युवक शराब लेकर जा रहा है तभी पुलिस टीम के द्वारा छापेमारी करते हुए शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार युवक पवन कुमार नोनिया विगहा, जितेंद्र कुमार खानकुलीपुर, शत्रुघन कुमार मखदुमपुर सभी पर सदर थाने में केस दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है। सदर थाना अध्यक्ष ने बताया कि शराब कारोबारी के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...