गोपालगंज, सितम्बर 25 -- गोपालगंज। गोपालपुर और बैकुंठपुर थाना क्षेत्रों में वाहन जांच अभियान के दौरान पुलिस ने कुल 486 लीटर देसी और विदेशी शराब ,तीन बाइक और एक कार को भी जब्त किया। एक तस्कर को भी पकड़ा गया। गोपालपुर थाने की पुलिस ने छतु बथुआ से एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया सदर एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि चुनावी माहौल में कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अवैध शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...