नवादा, नवम्बर 10 -- नवादा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव को लेकर शराब की तस्करी, बिक्री व निर्माण के विरुद्ध नवादा पुलिस कार्रवाई जारी है। इस क्रम में पुलिस ने विभिन्न थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। मौके से 1000 लीटर जावा-महुआ की अर्द्धनिर्मित शराब बरामद की गयी। जिसे मौके पर ही विनष्ट कर दिया गया। वहीं 19 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त कर ली गयी। इस दौरान एक देसी कट्टा व शराब परिवहन में प्रयुक्त तीन बाइक जब्त कर ली गयी। घटना रविवार की बतायी जाती है। ताजा घटनाक्रम में पुलिस ने नारदीगंज थाना क्षेत्र के इचुआ गांव में छापेमारी कर एक देसी कट्टा बरामद किया गया। वहीं 1000 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब बरामद की गयी। आरोपित भाग निकले। मामले में नारदीगंज थाने में 09 नवम्बर को कांड संख्या-405/25 दर्ज किया गया। वहीं...