गोपालगंज, जुलाई 5 -- गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। जिले में शराबबंदी कानून के तहत कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार को 128 बोतल शराब के साथ तीन तस्करों को धर दबोचा। यह कार्रवाई यूपी-बिहार की सीमा पर स्थित भागीपट्टी चेकपोस्ट और मीरगंज थाने के एकडेंगा रोड पर वाहन जांच के दौरान की गई।गिरफ्तार तस्करों की पहचान मीरगंज के हरपुर गांव के राहुल कुमार, मिश्रौली टोला मुसटोली के संदीप यादव और कटेया थाने के वारेचाप गांव के विकास खरवार के रूप में हुई है। तीनों तस्कर बाइक पर सवार होकर यूपी से शराब लेकर मीरगंज आ रहे थे। जांच के दौरान इनकी बाइक से शराब की खेप बरामद की गई।उत्पाद अधीक्षक अमृतेश कुमार ने बताया कि टीम द्वारा लगातार सीमावर्ती इलाकों में वाहनों की सघन जांच की जा रही है। शनिवार को भी चेकपोस्ट पर जांच के दौरान तीनों तस्करों को शराब के स...