बांका, अक्टूबर 13 -- बौंसी, निज संवाददाता। थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तिलारू गांव के पास छापेमारी कर 28 लीटर देशी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान पंचवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी बीरबल , सुजीत कुमार और बसौनी निवासी सुरेंद्र पंजियारा के रूप में हुई है। पुलिस ने अलग-अलग डब्बों और बोतलों में 28 लीटर देसी चुलाई शराब बरामद की। थानाध्यक्ष राज रतन ने बताया कि मध निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर सभी को जेल भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...