खगडि़या, अप्रैल 9 -- खगड़िया। निज प्रतिनिधि उत्पाद पुलिस ने सोमवार की देर शाम कार्रवाई कर शराब के साथ कारोबारी सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मानसी थानान्तर्गत चुकती रेलवे ढाला के पास से तीन लीटर चुलाई शराब के साथ पांडव यादव को गिरफ्तार किया। वहीं चुकती से ही शराब के नशे में विभाष कुमार को पकड़ा गया। उत्पाद अवर निरीक्षक मनीषा कुमारी के नेतृत्व में कार्रवाई की गई। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी को न्यानिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...