गोपालगंज, नवम्बर 20 -- मांझागढ़ । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में पुलिस ने छापेमारी कर शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। वहीं एक महिला आरोपित मौके से फरार हो गयी। फरार महिला आरोपित की पहचान उमर मठिया गांव के बालिस्टर पासी की पत्नी रानी देवी के रूप में हुई है। पुलिस महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। वहीं दूसरी ओर इसी थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव में छापेमारी कर दो लीटर चुराईं शराब के कर्णपुरा गांव के अर्जुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...