नोएडा, अक्टूबर 10 -- नोएडा। फेज वन थाने की पुलिस ने रात दस बजे के बाद शराब की तस्करी करने वाले को शुक्रवार को सेक्टर पांच से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान बस्ती के शहजापुर गांव निवासी शिवा गुप्ता के रूप में हुई है। 19 वर्षीय शिवा के पास 106 पव्वे देशी शराब बरामद हुई है। वर्तमान में आरोपी हरौला गांव में किराये का कमरा लेकर रह रहा है। उसका आपराधिक इतिहास पता किया जा रहा है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि रात में जब शराब के ठेके और दुकानें बंद हो जाती हैं तब वह ठैले में हरियाणा मार्का शराब लेकर निकलता है और दो गुने दाम में इसे बेचकर मुनाफा कमाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...