मोतिहारी, दिसम्बर 4 -- हरसिद्धि। थाना क्षेत्र के मानिकपुर हसुवाहा पंचायत के मानिकपुर गांव से हरसिद्धि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अंग्रेजी शराब के के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर मानिकपुर निवासी सागर ठाकुर का पुत्र दीप नारायण सिंह है। पुष्टि करते हुए थाना अध्यक्ष सर्वेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि सूचना मिली कि दीप नारायण सिंह अपने घर में अंग्रेजी शराब रखा हुआ है,जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए दारोगा को भेजा गया। दारोगा अविनाश कुमार ने कारोबारी दीप नारायण के घर से अंग्रेजी शराब की 5 फ्रूटी बरामद करते हुए कारोबारी को गिरफ्तार किया। शराब कारोबारी को पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया गया। छापेमारी में थाना अध्यक्ष दारोगा अविनाश कुमार, अपर थाना अध्यक्ष सीमा कुमारी व सशस्त्र बल शामिल थे ।

हिंदी हिन्दुस्ता...