सीतामढ़ी, दिसम्बर 3 -- मेजरगंज। पुलिस ने मंगलवार की देर शाम डुमरी खुर्द चौक के समीप से 80 बोतल शराब के साथ बाइक सवार एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पहचान सहियारा थाना क्षेत्र के बेलाही खुर्द गांव निवासी कन्हाई कुमार सिंह के रूप में की गई। संबंध में एसआई विजय कुमार सिंह के लिखित आवेदन पर बुधवार को थाना में एफआईआर की गई। इसमें बताया कि आरोपित बाइक पर नेपाल से शराब लेकर अपने घर लौट रहा था। थानाध्यक्ष ललित कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तस्कर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...