बांका, अक्टूबर 24 -- बांका, एक संवाददाता। बिहार विधान सभा निर्वाचन 2025 के सफल संचालन हेतु मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग (उत्पाद) द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बौसी थानाअंतर्गत भुरभुरी के पास निरीक्षक मधनिषेध सह भलजोर चेक पोस्ट प्रभारी सुमनकांत झा के नेतृत्व में कुल- 20.000 लीटर अवैध चलाई शराब जप्त किया गया एवं अभियुक्त अज्ञात है। धोरैया थानांतर्गत करहरिया गांव के पास गेरुआ नदी किनारे सहायक अवर निरीक्षक मदनिषेध धनंजय कुमार के नेतृत्व में कुल एक अभियुक्त गोलू कुमार, पेo- वैद्यनाथ यादव, साo- सकहारा, थाना- रजौन, जिला- बांका को कुल 12.000 लीटर अवैध चूलाई शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। चान्दन थानांतर्गत दर्दमारा चेक पोस्ट पर सहायक अवर निरीक्षक मदनिषेध रौशन कुमार के नेतृत्व में वाहन (मोटरसाइकिल) सवार के नेतृत्व में कुल दो अभियु...