पूर्णिया, नवम्बर 29 -- बायसी, एक संवाददाता।डगरूआ थाना के सामने वाहन जांच के क्रम में एक ट्रैक्टर से शराब के साथ ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आलोक में दालकोला थाना के सामने वाहन चेकिंग की जा रही थी। वाहन चेकिंग के दौरान एक ट्रैक्टर से 202 लीटर 860 एमएल विदेशी शराब बरामद हुई। वहीं मौके से ट्रैक्टर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। ट्रैक्टर चालक 23 वर्षीय मो. तबरेज कसबा थाना क्षेत्र के चिकनी बाजार निवासी मोजीबुर रहमान का पुत्र है। उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...