कटिहार, नवम्बर 30 -- बारसोई, निज प्रतिनिधि। बारसोई थाना क्षेत्र के खरुआ गांव में पुलिस ने शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर एक युवक को अवैध शराब रखने के आरोप में गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक सैनिक राय (30 वर्ष) चौकीदार का पुत्र बताया जाता है। छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे सब इंस्पेक्टर रंजन कुमार ने युवक के घर से 375 एमएल की पांच बोतल अवैध शराब बरामद की। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर थाने लाया गया। प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना अध्यक्ष अब्दुर रहमान ने जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब रखने और बिक्री की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई की गई। बरामद शराब जब्त कर ली गई है तथा आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर न्यायिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा और इस तरह की गतिविधिय...