सीतामढ़ी, अक्टूबर 14 -- पुपरी, एक संवाददाता। डायल 112 मोबाइल पुलिस ने शराब के साथ चार महिला तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तस्कर के पास से 68 लीटर नेपाली शराब जब्त किया गया है। इस संबंध में एएसआई सरफराज खान ने पुपरी थाने में एफआईआर कराई है। इसमें गिरफ्तार तस्कर रामनगर बेदौल के लालू मुखिया की पत्नी उषा देवी, महेश्वर मुखिया की पत्नी कला देवी, सीताराम मुखिया की पत्नी मंजू देवी व गाढ़ा खादी भंडार चौक के छोटी देवी को नामजद आरोपी बनाया गया है। जानकारी के अनुसार उक्त महिला तस्कर नेपाल से शराब लेकर बस से आ रहे थे। पुलिस ने गुप्त सूचना पर सभी महिला तस्करों को मधुबनी चौक से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...