बिहारशरीफ, दिसम्बर 3 -- शराब के साथ खाद डीलर सहित दो गिरफ्तार शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर दो अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी कर दो लोगों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। उत्पाद विभाग के दारोगा मो. इमरान ने बताया कि गिरिहिंडा मोहल्ले में कार्रवाई के दौरान खाद डीलर शशि कुमार को एक बोतल अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। वहीं, बड़ी संगत पुल मोहल्ला क्षेत्र में करीब 12 लीटर देसी शराब के साथ मो. राजा को हिरासत में लिया गया। दोनों आरोपितों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत कानूनी कार्रवाई की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...