बक्सर, दिसम्बर 17 -- पेज पांच के लिए --- फोटो संख्या 30 कैप्शन - बुधवार को चक्की थाना परिसर में जब्त शराब के कार्टून के साथ पुलिसकर्मी। चक्की। बीती रात थाना क्षेत्र अंतर्गत विशेश्वर डेरा भागर के पास पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 203 लीटर शराब बरामद किया। इस दौरान एक चारपहिया वाहन भी जब्त की गई। वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसके अंदर 11 कार्टन विदेशी शराब रखी हुई थी, जिसमें कुल 528 पीस 8 पीएम टेट्रा पैक थे। 180 एमएल के पैक में कुल 95.040 लीटर शराब पायी गई। इसके अलावा कार से हंटर बीयर के 9 कार्टून भी जब्त किए गए, जिसमें कुल 216 पीस बीयर थी। प्रत्येक कैन 500 एमएल का होने से कुल मात्रा 108 लीटर आंकी गई। इस तरह कार से कुल 203.040 लीटर शराब जब्त की गई। पुलिस ने जब्त शराब और कार को थाना लाकर बु...