आरा, जनवरी 30 -- बिहिया। बिहिया पुलिस ने गश्ती के दौरान शराब के साथ एक कार जब्त की है। इस दौरान पुलिस चालक व वाहन मालिक पर एफआईआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि थानाध्यक्ष आदित्य कुमार दल-बल के साथ गश्ती कर रहे थे। तेघरा गांव के हाइवे पर शराब तस्कर पुलिस को देखकर फरार हो गये। पुलिस ने तलाशी के दौरान फ्रूटीनुमा 68 लीटर शराब जब्त की है, जबकि कारोबारी फरार हो गये। उत्पाद थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने पोखरा के समीप छापेमारी कर सत्येंद्र कुमार को लगभग छह लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...