जहानाबाद, दिसम्बर 24 -- मेहंदीया, निज संवाददाता कलेर की पुलिस ने मंगलवार की देर शाम थाना क्षेत्र के अगनूर से 9 लीटर देसी शराब के साथ एक कारोबारी को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए कलेर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को यह जानकारी मिली कि अगनूर में एक व्यक्ति शराब का कारोबार कर रहा है। जिसके बाद उसकी निशानदेही पर जब अगनूर ग्राम में छापेमारी की गई तो अगनूर के पइन से सतेंद्र सिंह को 9 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद सत्येंद्र कुमार को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...