औरंगाबाद, अक्टूबर 10 -- कुटुंबा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 22 लीटर देशी चुलाई शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान इसी थाना क्षेत्र के विशुनपुर निवासी रामचन्द्र चौधरी के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष मो. इमरान आलम ने बताया कि विशुनपुर गांव में अवैध रूप से देशी शराब बेची जा रही थी। मौके से 22 लीटर देशी चुलाई शराब बरामद की गई। पुलिस ने शराब को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...