हाजीपुर, अगस्त 11 -- गोरौल,संवाद सूत्र। थाना क्षेत्र के सोंधो मुबारकपुर गांव से विदेशी शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सोंधो मुबारकपुर में एक व्यक्ति शराब का धंधा कर रहा है। सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक हरेंद्र दास सोंधो मुबारकपुर गांव में पहुंचे ही थे कि पुलिस गाड़ी को देखकर एक व्यक्ति भागने लगा। जिसे पुलिस बलों ने खदेड़कर पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान गांव के ही दिलीप महतो के रूप में की गई है। जब उसके दलान की तलाशी ली गई तो एक पेटी ऑफिसर च्वाइस 750 एमएल एवं 7बोतल 750 कुल 12 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने शराब बरामदगी की पुष्टि की है। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...