अहमदाबाद, दिसम्बर 23 -- शराब के शौकीनों के लिए गुड न्यूज है। गुजरात सरकार ने शराब के नियमों में कुछ ढील दी है। अब राज्य और देश से बाहर के व्यक्ति 'गिफ्ट' सिटी (GIFT City) के होटलों या रेस्टोरेंट में फोटो आईडी कार्ड दिखाकर शराब पी सकते हैं। गुजरात सरकार द्वारा गांधीनगर स्थित 'गिफ्ट सिटी' में शराब संबंधी नियमों में किए गए बदलावों के बाद अब गुजरात और भारत के बाहर का कोई भी व्यक्ति फोटो पहचान पत्र दिखाकर इस ग्लोबल फाइनेंस सेंटर के अंदर तय होटलों या रेस्टोरेंट में शराब पी सकता है। सरकार ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में शराब के नियमों में बड़े बदलाव किए हैं, जिसमें शराब पीने के लिए परमिट लेने के नियम को खत्म कर दिया गया है। राज्य के गृह विभाग ने 20 दिसंबर को एक गजट नोटिफिकेशन के जरिये इन बदलावों की घोषणा की, जिससे गिफ्ट सिट...