बुलंदशहर, जून 11 -- अहार क्षेत्र के गांव चरोरा निवासी जसीम की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। मृतक की पत्नी ने चार लोगों पर मारपीट के दौरान सिर में पेचकश मारकर व टैक्टर चढ़ाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। बुधवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। क्षेत्र के गांव चरोरा निवासी शबाना ने थाना अहार में तहरीर देकर बताया कि चार दिन पूर्व उसका 24 वर्षीय पति जसीम पुत्र गप्पू खां अपने दो दोस्त शादाब व सुहैल के साथ बनवारिपुर रजवाहे के पास शराब ठेके पर शराब पीने गया था। तभी गांव रजापुर निवासी दीपांशु, प्रवीण, सेवा व विकास ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार होकर वहां पहुंचे। शराब पीने को लेकर उनकी जसीम से कहासुनी हो गयी। जिसके बाद दीपांशु, प्रवीण और सेवा ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और उस...