महोबा, दिसम्बर 2 -- शराब के लिए रुपये न मिलने से आग बबूला दंबग ने युवक के साथ मारपीट की। शिकायत करने पर जानमाल की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। थाना क्षेत्र के गांव पुरा निवासी संत सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 30 नवंबर को वह बाइक से ग्योड़ी गांव जा रहा था। रास्ता में बस स्टैंड पर अरविंद्र निवासी ग्योड़ी मिला और शराब के लिए रुपये की मांग करने लगा। रुपये न होने की बात सुनकर दबंग गाली गलौच करने लगा विरोध किया तो लाठी से हमला बोल दिया। बाद में पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए दबंग भाग गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...