बांदा, अप्रैल 10 -- बांदा। संवाददाता शराब के लिए रुपये न देने पर दबंगों ने दो युवकों पर फरसे से हमला कर दिया। दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। शहर कोतवाली क्षेत्र के झील का पुरवा निवासी 18 वर्षीय सत्यम पुत्र दिलीप पड़ोसी 16 वर्षीय वेदांत पुत्र सुनील के साथ कनवारा गांव से रामलीला देखकर बाइक से अपने गांव लौट रहा था। रास्ते में तीन लोगों ने रोक लिया। शराब के लिए रुपये मांगने लगे। रुपये न देने पर दोनों पर फरसा से हमला कर दिया। शोरगुल सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। आरोपी मौके से फरार हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...