गाज़ियाबाद, जनवरी 24 -- गाजियाबाद। शताब्दीपुरम के रहने वाले अर्जुन ने शिकायत बताया कि 18 जनवरी को वह अपने मित्र अरुण अहिरवाल के साथ न्यू शताब्दीपुरम में ट्यूबवेल के पास खड़े थे। उसी योगेश आया और उनसे शराब के लिए पैसे मांगने लगा। उन्होंने रुपये देने से मना किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए चाकू से हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। चाकू उनके हाथ और पेट लगा, जिससे घायल हो गए। एसीपी मसूरी का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...