प्रयागराज, सितम्बर 19 -- एयरपोर्ट थानाक्षेत्र के असरावे कला निवासी मोहम्मद मसूर सिद्दीकी ने पुलिस को तहरीर दी। इसमें बताया कि 16 सितंबर को उसका भांजा शादाब बाजार दूध खरीदने गया था। आरोप है कि शुभम व कमल अपने दो अज्ञात साथियों के साथ शादाब को रोककर शराब के लिए रुपये मांगने लगे। इनकार करने पर तमंचा के बट से हमला कर जख्मी कर दिया। पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...