मुरादाबाद, जून 11 -- शराब का सेवन करने के बाद पानी न मिलने से कटघर थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक की मौत हो गई। हालांकि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मौत के बाद से परिवार में गमगीन माहौल है। मृतक महेंद्र प्रजापति (40) कटघर थाना क्षेत्र के देहरी गांव का रहने वाला था। भाई नरेश ने बताया कि महेंद्र शराब पीने का आदि था और मजदूरी करके जीवनयापन करता था। परिवार में पत्नी समेत तीन बच्चे भी हैं। रोजाना की तरह बुधवार की सुबह घर के सामने स्थित शराब की दुकान से महेंद्र ने शराब खरीदी और सेवन किया। इस दौरान महेंद्र को पानी की प्यास लगी, लेकिन पानी नहीं मिल सका। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हालांकि पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की...