सीतामढ़ी, जून 10 -- रीगा। थाना क्षेत्र के उसरहिया गांव निवासी स्वर्गीय रामस्वरूप महतो के पुत्र फेकन महतो ने थाना में आवेदन देकर एफआईआर कराया है। आवेदन में लिखा है कि रेवासी गांव निवासी स्व. राम विवेक साह के पुत्र जितेंद्र साह बीते दिनों शराब पीकर उसके गांव पहुंचा। जहां उसके चाचा नागेश्वर महतो के घर में घुसकर अनाप-शनाप गाली बोलने लगा। गाली गलौज करने के दौरान महिलाओं के साथ छेड़खानी शुरू कर दिया। नशे की हालत में पूरे घर के महिलाओं के साथ उत्पात मचाया। जानकारी मिलने पर 112 पुलिस पहुंचकर जितेंद्र साह को हिरासत में लेकर थाना लाया गया। जहां शराब पीने की पुष्टि होने के उपरांत न्यायिक हिरासत में उसे भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...