मधेपुरा, मई 23 -- ग्वालपाड़ा। अरार पुलिस ने नशे की हालत में हंगामा करते दो लोगों को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी अमित कुमार और चंदन कुमार वीरगांव टपरा टोला वार्ड 7 का रहने वाला है। थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि बुधवार को शाम में गश्ती के दौरान दोनों को कंटाही गांव से गिरफ्तार किया गया। दोनों शराब पीकर चौराहे पर हंगामा कर रहा था। गश्ती वाहन देख कर दोनों भागने लगा। पुलिस बलों के साथ खदेड़ कर दोनों को पकड़ लिया गया। मुंह से दुर्गंध उठते देख मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। जांच में शराब पीने की पुष्टि के बाद कार्रवाई की गई। निप्र

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...