जहानाबाद, अगस्त 20 -- काको, निज संवाददाता। एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे शराब विरोधी अभियान के तहत पाली थाना पुलिस ने सोमवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार युवक की पहचान अमरपुरा गांव निवासी संजय पासवान के रूप में हुई है। थाना प्रभारी कृष्णानंद ने बताया कि संजय पासवान पाली स्थित मनरेगा भवन के पास शराब के नशे में हंगामा कर रहा था और राहगीरों से गाली-गलौज कर रहा था। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और आरोपी को पकड़कर थाने लाया गया। जांच के दौरान उसके शराब पीने की पुष्टि हुई, जिसके बाद उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...