बांदा, जनवरी 6 -- बांदा। संवाददाता ब्लाक जसपुरा क्षेत्र के गांव चौकीपुरवा निवासी 32 वर्षीय राजेश शाम को अपने रिक्शा से पैलानी से गांव लौट रहा था। बताया जा रहा है कि वह शराब के नशे में था। मरझा पुल के पास अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और रिक्शा सड़क पर पलट गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल राजेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुरा पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। दुर्घटनाग्रस्त रिक्शा को थाने में खड़ा करा दिया गया है। मामले में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...