बदायूं, जून 14 -- वजीरगंज, संवाददाता। युवक ने शराब के नशे में युवक ने तलवार से हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को कब्जे में लेकर थाने ले आई। वजीरगंज कस्बा क्षेत्र के वार्ड नंबर 10 के रहने वाले एक युवक शराब ने नशे में धुत होकर हाथ में तलवार लेकर सड़क पर घूम रहा था। नशे में धुत युवक ने रास्ते से जा रहे गोविंद पर तलवार से हमला कर दिया। मोहल्ले के लोगों ने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इसके बाद आरोपी के परिजनों ने पीड़ित की दुकान पर आकर जाति सूचक शब्द बोलते हुए गालीगलौज की और जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने थाना पुलिस को तहरीर दी है। पीड़ित का कहना है कि यह लोग झगड़ालू किस्म के हैं, जो आए दिन शराब पीकर गालीगलौज करते हैं, जिससे मोहल्ले के लोग परेशान हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...