कौशाम्बी, नवम्बर 30 -- जिला मुख्यालय में ओसा के समीप शनिवार की रात एक बारात में शामिल होने आए युवकों ने मंडी के समीप जमकर शराब पी। इसी बीच किसी बात को लेकर युवकों ने आपस में गाली-गलौज शुरू कर दी। इससे नाराज एक युवक ने अपने साथियों को बुला लिया। साथियों के आते ही उसने साथ में शराब पीने वाले युवकों को गाली-गलौज करते हुए पीटना चालू कर दिया। जमकर मारपीट हुई। एक दूसरे के कपड़े तक फाड़ दिए गए। किसी तरह वहां मौजूद लोगों ने बीचबचाव कर मामला शांत कराया। इसके बाद युवक अपने-अपने वाहनों से वापस चले गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...