मोतिहारी, फरवरी 15 -- तुरकौलिया। थाना क्षेत्र के गोविंदापुर में नशे में धुत होकर अपने पड़ोसी के साथ मारपीट कर रहा व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा है। पकड़ा गया व्यक्ति गोविंदापुर का रहने वाला गन्नू राय है। गुरुवार देर शाम वह किशुन राय के दरवाजे पर शराब के नशे में धुत होकर जाकर गाली दे रहा था। उनके साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया। 112 नंबर गाड़ी के पुलिस मौके पर पहुंच नशे में धुत गन्नू को गिरफ्तार कर थाना ले गई। थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपित को जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...