फरीदाबाद, मई 14 -- फरीदाबाद। ग्रीन फिल्ड में मंगलवार रात शराब के नशे में मारपीट करते दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार मंगलवार रात सूरजकुंड थाना की एक टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान पाया गया कि ग्रीन फिल्ड स्थित ग्रीन वैली के पास दो युवक बीच सड़क लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। इससे मार्ग पर जाम की स्थिति बनी थी। पुलिस दोनों युवक को काबू किया। दोनों शराब के नशे में थे और अनंगपुर के रहने वाले थे। पुलिस जांच में जुटी है। --- बाइक की टक्कर से भाई-बहन घायल फरीदाबाद। सूरजकुंड मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से भाई-बहन घायल हो गए। दोनों को एक नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के दौरान दोनों सड़क पार कर रहे थे। पुलिस के अनुसार घायल भाई-बहन की पहचान दिल्ली के जसोला विहार निवासी सुरूरा और इमाद सैफु...