कन्नौज, दिसम्बर 21 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बौसिया भावलपुर में दरवाजे पर पड़ोसियों द्वारा गाली गलौज का विरोध करना भारी पड़ गया। शराब के नशे में दबंगों ने लाठी डंडों व ईट पत्थर से हमला कर दिया। मारपीट में एक मासूम गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित संजू पुत्र शेर सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि 17 दिसंबर को शाम के वक्त उसके पड़ोसी भोले, उदय प्रताप व दिनेश शराब के नशे में गाली-गलौज कर रहे थे। घर की महिलाओं द्वारा मना करने पर आरोपी उग्र हो गए। आरोपियों ने लाठी डंडों व ईंट पत्थर से हमला कर दिया। हमले के दौरान घर के बाहर बरामदे में मौजूद उसका 8 वर्षीय पुत्र कृष्णा ईंट-पत्थर लगने से घायल हो गया, जिससे उसके शरीर और नाक में चोटें आईं। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। पीड़ित ...