लखीसराय, जून 17 -- कजरा । एक संवाददाता थाना क्षेत्र के सहमालपुर गांव में शराब के नशे में भाई के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। मामले को लेकर स्थानीय कजरा थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है। कजरा थाना में दिए आवेदन में पीड़ित सहमलापुर गांव निवासी अजय कुमार चौधरी ने आरोप लगाया है कि उसका भाई मंतोष चौधरी शराब के नशे में घर में आकर गाली दी एवं मना करने पर पत्थर से वार किया। मामले दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए कजरा थानाध्यक्ष राजवर्धन कुमार ने कहा कि जांच - पड़ताल की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...