नैनीताल, सितम्बर 23 -- नैनीताल। मल्लीताल क्षेत्र में सोमवार देर रात पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशे में वाहन चला रहे एक पर्यटक को पकड़ लिया। मेडिकल परीक्षण में उसके में होने की पुष्टि होने पर पुलिस ने वाहन सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार, मल्लीताल क्षेत्र में देर रात तेज गति से आ रही राजस्थान नंबर की कार को रोका गया। वाहन चालक से पूछताछ करने पर वह नशे की हालत में पाया गया। चालान की बात पर पर्यटक ने आनाकानी भी की, लेकिन मेडिकल जांच में नशे की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल हेम पंत ने बताया कि राजस्थान के भरतपुर निवासी कन्हैया लाल के खिलाफ ड्रिंक एंड ड्राइव के तहत कार्रवाई की गई है और वाहन को सीज कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...