मुजफ्फरपुर, अगस्त 1 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाने के दादर कोल्हुआ गांव में एक नशेड़ी पति ने शुक्रवार को अपनी पत्नी की जमकर पीटाई कर दी। इसके पीड़ित कौशल्या देवी ने अपने पति राजेश साह के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई। केस दर्ज कर पुलिस ने नशेड़ी पति को गिरफ्तार कर लिया। उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया। कौशल्या ने पुलिस को बताया कि उसे पांच बेटी और एक बेटा है। उसने समूह से डेढ़ लाख रुपये का कर्ज ले रखा है। सभी रुपये को उसके पति ने नशा में खर्च कर दिया। लोन जमा नहीं हो रहा है। वह फिर से कर्ज लेने के लिए मारपीट करता है। वह इसके पहले भी जेल जा चुका है। अहियापुर थानाध्यक्ष रोहन कुमार ने बताया कि नशेड़ी पति को गिरफ्तार किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...