लखनऊ, अगस्त 10 -- काकोरी। काकोरी में एक मजदूर की नहर में गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान दुर्गागंज निवासी संदीप साहू (28) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक संदीप शनिवार शाम को नहर की पुलिया पर शराब पीने के बाद बैठा था, तभी नशे में होने के कारण नहर में गिर गया। रविवार सुबह ग्रामीणों ने नहर में शव उतराता देखा, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि घटना कैसे हुई। वह अविवाहित था और उसके परिवार को घटना की जानकारी दे दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...