बांका, जून 11 -- फुल्लीडुमर (बांका), निज प्रतिनिधि। खेसर पुलिस ने थाना क्षेत्र के टेंगपाजा मोड़ से शराब के नशे में दो शराबियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार शराबी युवक बजरतार गांव के अरविंद दास एवं वनवर्षा गांव के राजेश रजक है। दोनों की गिरफ्तारी थाना के एसआई रविंद्र प्रसाद यादव ने संध्या गस्ती के दौरान टेंगपाजा मोड़ के पास शराब की हालत में अनाप सनाप बकते हुए की। खेसर थानाध्यक्ष बलबीर विलक्षण ने बताया कि गिरफ्तार दोनों शराबी युवक को बुधवार को आर्थिक जुर्माना के लिये न्यायिक हिरासत में बांका भेज जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...