गोपालगंज, नवम्बर 20 -- थावे। एक संवाददाता थाना क्षेत्र के भुसाव डेरा में विगत मंगलवार को शराब के नशे में धुत युवकों द्वारा दो सगे भाइयों को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। घायल संजीव कुमार ने गुरुवार को थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में आरोप लगाया है कि मंगलवार रात करीब आठ बजे वह अपने दरवाजे पर बैठा था। इस दौरान गांव का ही कृष्ण कुमार शराब पीकर पहुंचा और बिना वजह गाली-गलौज करने लगा। विरोध करने पर कृष्ण कुमार ने अपने साथियों के साथ मिलकर संजीव और उसके भाई मित्रंजन पर लोहे के रॉड से हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया। मामले में संजीव कुमार ने अपने गांव के कृष्ण कुमार, प्रेम कुमार मांझी, छोटेलाल मांझी और अमन कुमार मांझी के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष वरुण कुमार झा ने बताया कि पुलिस न...