पीलीभीत, अक्टूबर 23 -- पूरनपुर। दोस्ती में कब बात इस कदर आवेश में बढ़ गई कि एक दोस्त दूसरे दोस्त पर हमलावर हो गया। पर जब नशा उतरा तो हकीकत को समझ कर अपनी करतू पर पछतावे के सिवाय दूसरा चारा नहीं बचा। दोनो ही दो दशक से गहरे दोस्त थे। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ के बाद बताया कि घटना से पहले रवि और हीरालाल ने शराब पी। उसके बाद दोनों में झगड़ा हुआ। इस दौरान हीरालाल ने अपने दोस्त रवि को बेहरहमी से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी हीरालाल की श्रीनगर गांव में ननिहाल है। वह वैसे तो गोरखपुर का रहने वाला है। पर बचपन से ही वह और उसकी एक बहन अपनी ननिहाल में रहते हैं। बचपन से रवि और हीरालाल की दोस्ती थी। दो साल पहले वह लखनऊ चला गया और काम करने लगा। वापस लौटने पर वह फिर रवि के साथ घूमने लगा। दोनों साथ उठते बैठते थे। अक्सर दोनों को साथ देखा जाता था। पुराना ...