बगहा, अक्टूबर 13 -- बेतिया, हिन्दुस्तान संवाददाता नगर पुलिस ने शनिवार की रात करीब 10 बजे अम्बेडकर चौक से शराब के नशे में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि जगजीवन नगर वार्ड 18 के धर्मवीर कुमार, बसवरिया के जगमोहन पटेल व मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनवा टोला निवासी त्रिलोकी साह को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया है। उन्हें न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा। इंस्पेक्टर नितिन कुमार ने बताया कि दारोगा चंद्रदेव सिंह अम्बेडकर चौक पर गश्ती में थे। इसी दौरान तीन लोग नशे में झूमते व गाली गलौज करते नजर आए। उन्हें पड़कर थाना लाया गया। वहां ब्रेथ एनालाइजर मशीन से जांच की गई तो तीनों के शराब पीने की पुष्टी हुई। इस मामले में एफआईआर दर्ज कर तीनों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...