बिहारशरीफ, अगस्त 14 -- शराब के नशे में झूमते भाजपा नेता धराए शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। शराब के नशे में झूमते भाजपा के एक स्थानीय नेता को उत्पाद विभाग की टीम ने पकड़ा है। उत्पाद अधीक्षक अविनाश कुमार ने बताया कि ब्रेथ एनालाइजर की जांच में अल्कोहल पाये जाने पर शहर के पटेल चौक के पास से उत्पाद विभाग की टीम ने भाजपा नेता पवन कुमार को पकड़ा है। बाद में जुर्माना भरे जाने पर उन्हें मुक्त कर दिया गया। बताया जाता है कि भाजपा नेता 20 सूत्री कमेटी के भी सदस्य हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...