जहानाबाद, जुलाई 11 -- काको, निज संवाददाता। एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर जिले में शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत भेलावर और पाली थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से शराब के नशे में झूमते चार लोगों को गिरफ्तार किया है। भेलावर थाना प्रभारी दुर्गानंद मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि गश्ती के दौरान पिंजोरा गांव के पास से सूरज कुमार, सोना कुमार और संदीप कुमार को नशे की हालत में पकड़ा गया। तीनों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। वहीं, पाली थाना अध्यक्ष कृष्णानंद ने बताया कि सैदाबाद गांव निवासी संजीत पासवान को शराब के नशे में झूमते हुए गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ भी उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉ...