बक्सर, अप्रैल 19 -- नावानगर। प्रखंड के दो थाना क्षेत्र से शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप में चार लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया गया है। पुलिस के अनुसार एनएच 120 पर बासुदेवा थाना गेट के सामने वाहन जांच के दौरान दो लोगों को शराब के नशे में पकड़ा गया। बासुदेवा पुलिस ने बताया कि जांच के क्रम में रोहतास जिले के बिक्रमगंज निवासी रितेश कुमार व मकुंदडेरा गांव के लखी यादव को नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया है। जिन्हें नावानगर सीएचसी में मेडिकल जांच के बाद कोर्ट भेज दिया गया। वहीं, नावानगर पुलिस ने डुमरांव शाखा नहर मार्ग पर बुढ़ैला पुल के पास वाहन जांच के दौरान दो बाइक सवार को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार कर कोर्ट भेज दिया है। दोनों दावथ थाना के सिमरी गांव निवासी शिवमंगल कुमार व गुड्डू राम हैं। स्थानीय सीएचसी में मेडिकल जांच कराने के ...