औरंगाबाद, जून 10 -- मदनपुर थाना क्षेत्र के मिठईयां गांव में शराब के नशे में एक व्यक्ति ने राजेश कुमार चौधरी के साथ मारपीट की, उसकी गुमटी में आग लगा दी और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सुनील कुमार यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही सब-इंस्पेक्टर अनूप कुमार मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाया। सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...