कन्नौज, अक्टूबर 22 -- तिर्वा। दीपावली के त्योहार पर जहां लोगों ने मिठाई खाकर एवं पटाका चलाकर खुशियां मनाईं। तो वहीं कुछ लोगों ने दारू पीकर सड़क पर गिरकर घायल हो गया। वहीं मोटर साईकिल छोड़कर चला गया। परिजनों ने पूरी रात खोजबीन की फिर भी युवक का पता नहीं चल सका। दूसरे दिन पुलिस ने परिजनों की सहायता से खोजबीन शुरू की। युवक अर्द्धचेतना की हालत में कस्बे से एक किलो मीटर दूर बम्बी की पटरी पर पड़ा मिला। युवक के मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। कस्बे के कोतवाली के बाहिदपुर गांव निवासी संजीव कुमार कोतवाली रोड़ पर प्रिटिंग का काम करता है। दीपावली के पर्व उसने शराब पीकर ईधर-उधर चक्कर काटना शुरू कर दिया। इसी दौरान स्टेट बैंक सामने रोड़ पर कहीं टकरा गया। घायल अवस्था में कहीं चला गया। उसकी खून से लतपत शर्ट एवं बाइक सड़क के किनारे खड़ी मिली। रात तक घर न पहुं...